फैशन डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई चाहता है की वह स्टाइलिश दिखने के साथ साथ कूल कूल नजर आए खासतौर पर लड़किया किसी भी मौसम में अपने लुक को लेकर किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहंी करती है इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में आपको कुछ अलग तरह के कपडे पहनने इस मौसम में बेहद जरूरी है जिससे आप कंफ्र्ट भी नजर आ सके इस समय लड़कियां डेनिम शॉट्र्स कैरी करना बेहद पसंद कर रही है जो बेहद कंफर्टेबल क्लोदिंग भी माना गया है इन्हे पहनकर आप फैशनेबल दिखने के साथ.साथ कूल भी नजर आ सकती है, बॉलीवुड के सेलेब्स भी इन दिनों देनीं के शॉट्र्स ड्रेस कैरी करते हैं


बॉलीवुड की कई स्टार अभिनेत्रियां भी इस तरह के आउटफिट कैरी करना बेहद पसंद करती है ऐसे में आप भी चाहें तो इन दीवाज से टिप्स लेकर इस समर सीजन डेनिम शॉट्र्स को अलग.अलग तरीके से कैरी करके अपने लुक को यूनिक बना सकती है हालहि में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इस तरह के आउटफिट में नजर आई वैसे अनन्या पांडे अक्सर अपने डे्रसिंग स्टाइल और फिटनेस के कारण चर्चा में आ ही जाती है

अनन्या पांडे इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भी इस तरह के आउटफिट में बेहद क्यूट नजर आयीं थीं कूल डेनिम शॉट्र्स और डीप ब्लू कलर के शिमरी टॉप आपके लुक को बेहद हॉट भी बना सकते है

Related News