रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर क्यों लगाई जाती है पीले रंग की उबड़-खाबड़ टाइल्स, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अक्सर आपने रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर सफर करते हुए देखा होगा कि इन दोनों ही स्टेशनों पर पीले रंग की उबड़-खाबड़ टाइल्स लगाई जाती है हालांकि अधिकतर लोग ऐसा समझते हैं कि यह टाइल्स इसलिए लगाई जाती है ताकि कोई फिसल ना सके। दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हम आपको बता दें कि रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर पीले रंग की उबड़-खाबड़ टाइल्स लगाने के लिए पीछे एक खास वजह होती है, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर पीले रंग की उबड़-खाबड़ टाइल्स फिसलन से बचने के लिए नहीं, बल्कि इन्हें दृष्टिहीन लोगों के लिए लगाया जाता है, जिन्हें टैक्टाइल पाथ कहा जाता है। बता दे कि दृष्टिहीन लोग इन पीले रंग की उबड़-खाबड़ टाइल्स के सहारे आसानी से स्टेशन पर चल सकते हैं। दोस्तो अगर स्टेशन पर पीले रंग की उबड़-खाबड़ टाइल्स हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपको यहीं रुकना होगा और अगर सीधे टाइल्स का है तो इसका मतलब है कि आप आगे चलते रहें।