वैक्सिंग करते समय नहीं लगेगा डर, बस यूज करने से पहले करें ये काम
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़किया अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सके इसके लिए लड़किया पार्लर भी जाती है और मेकअप के साथ साथ वैक्स भी करवाती है जिससे वह वेस्टर्न डे्रस में हॉट नजर आ सके वैसे भी इस बदलते फैशन टे्रंड में महिलाएं और यंग लड़किया स्लीव लेस और शोर्ट ड्रेस पहनना ज्याद पसंद करती ह जिसके लिए वैक्सिंग करवाना बेहद जरूरी है इससे खूबसूरती बढ जाती है पर कई लड़कियां वैक्सिंग के नाम से ही दूर भागती है ं क्योंकि इसके बाद का तरह की स्किन प्रॉब्लम भी झेलनी पड़ जाती हैं इसलिए आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिस्से आपकों डर नहीं लगेगा आइए जानते है
सबस ेपहले अगर आप वैक्स करवा रही है तो आप स्किन को गीली कॉटन या किसी गीले सूती कपड़े से अच्छी तरह साफ करें इसके बाद सूखे कॉटन के कपड़े से स्किन को सूखाएं ऐसा करने से वैक्सिंग करते समय किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आएगी
सहीं कपड़ो का चुनाव करना बेहद जरूरी है अक्सर देखा गया है की कई लड़कियां घर पर वैक्स करते समय किसी भी तरह का कपड़े का इस्तेमाल करती है इससे इंफैक्शन होने का डर रहता है ऐसे में आप घर पर ही वैक्स कर रही है तो आप डिस्पोजेबल स्ट्रिप्स की इस्तेमाल करें
अगर आप वैक्स से होने वाली जलन से बचना चाहती है तो आप जैल या पाउडर का इस्तेमाल करें देखा गया है की कई बार वैक्स करने के बाद रैशेस पडऩे लगते है ऐसे में आप पहले स्किन पर जैल या पाउडर लगा लें इसके अलावा आप रूम टेम्प्रेचर का भी खास ख्याल रखे वैक्स करवाते वक्त पसीना आएगा तो वैक्स अच्छे से नहीं हो सकेंगा इस दौरान आप रूम का टेम्प्रेचर उस हिसाब से रखें ताकि आपको पसीना न आए इससे आप स्किन की जलन से बची रहेगी