कम हाइट वाली लड़कियों को ये सुंदर फुटवियर देंगे बेहद क्यूट लुक
Third party image reference
कपड़ो के साथ साथ फुटवियर लड़कियों और महिलाओं की पसंदीदा एक्सेसरीज में से एक होते हैं। शादी पार्टी में लड़किया- महिलाये स्टाइलिश दिखने के लिए कपड़ों के साथ-साथ फुटवियर पर भी ध्यान देती है। अगर फुटवियर खूबसूरत न हो तो पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। अगर आप फुटवियर में कुछ डिफरेंट और ट्रेंडी फुटवियर की तलाश में है तो आज हम आपके लिए फुटवियर का यूनिक स्टाइल लेकर आये है।
Third party image reference
इस तरह की फुटवियर आप हर तरह के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। अगर आपकी हाइट छोटी है, तो आप इस तरह की फुट वियर ट्राई कर सकती हैं। जींस टॉप या गाउन के साथ इवनिंग पार्टी के लिए आप इस तरह की शाइनिंग वाली फुट वियर ट्राई कर सकती हैं।
Third party image reference
शादी-फंक्शन में आप जींस टॉप, अनारकली सूट या गाउन के साथ इस तरह की फुट वियर ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक और वाइट के कॉन्बिनेशन से डिजाइन की गई इस तरह की फुट वियर आपको बेहद खूबसूरत लुक देंगी।
Third party image reference