हम जिस दौर में हैं उसमें हमारे पास बहुत कम संसाधन हैं। ऐसे में स्किन प्रोडक्ट्स की भी कमी हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हैं क्यूंकि हम आपको ऐसे ही कुछ फेस पैक्स के बारें में बताने जा रहे हैं जो आप घर बैठे बैठे बना सकते हैं सिर्फ एक फल से। जानना चाहते हैं की वो कौनसा फल हैं तो ये पढ़ें -

- तरबूज के पल्प को फेस पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

- तरबूज का जूस एक नेचुरल टोनर की तरह भी काम करता है। इसमें हल्के मात्रा में पाए जाने वाले एसीडिक गुण आपकी त्वचा को प्राकृतिक रुप से टोन करता है।

- एक छोटे बर्तन में एक बड़ा चम्मच तरबूज का जूस और एक बड़ा मैश किया हुआ चम्मच एवोकैडो लें। इन्हें अच्छे से मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगायें। 15-20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो दें और हल्के हाथों से थपथपा कर साफ तौलिए से सुखा लें।

- एक बड़े चम्मच तरबूज जूस में एक बड़ा चम्मच मैश किया हुआ केला मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद गर्दन और चेहरे पर लगायें। 20 मिनट के बाद साधापण पानी से धो लें।

- 1 केला मैश किया हुआ और तरबूज का रस दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर जैल के जैसा पेस्ट बना लें अब इसे 5 मिनट के लिए फ्रिज में ठण्डा करने के लिए रख दें। जब पेस्ट ठण्डा हो जाए इसे फेस पर 15 मिनट लगाकर ठण्डे पानी से धो लें।

Related News