पानी कभी नहीं होता खराब, फिर क्यों लिखी होती है पानी की बोतल पर Expiry date, जानें
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जल ही जीवन माना जाता है। कहा जाता है कि जल के बिना जीवन बिल्कुल असंभव माना जाता है। दोस्तों वैसे तो पूरी दुनिया में पानी खूब है लेकिन पूरी दुनिया में पीने लायक पानी कम ही बचा है। दोस्तों अक्सर हम सफर करते समय पानी की बोतल खरीदते हैं, जो 20 रुपए से 40 रुपए में आसानी से मिल जाती है। दोस्तों अगर आपने कभी पानी की बोतल खरीदी हो तो अक्सर देखा होगा, कि पानी की बोतल पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है। दोस्तों अधिकतर लोगों का यह मानना है कि पीने का पानी कभी भी खराब नहीं होता है, तो फिर पानी की बोतल पर यह एक्सपायरी डेट क्यों लिखी जाती है। हम आपको बता दें कि अधिकतर लोगों को पानी की बोतल पर एक्सपायरी डेट लिखने के पीछे की वजह का शायद ही पता होगा। दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे कि आखिर पीने के पानी की बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों लिखी जाती है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि किसी भी पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट पानी के खराब होने की डेट नहीं, बल्कि उस बोतल के खराब होने की डेट होती है। जी हां दोस्तों पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट पानी की नहीं, बल्कि प्लास्टिक की बोतल की एक्सपायरी डेट होती है।