इंटरनेट डेस्क: आज के इस मार्डन जमाने में हर कोई अपनी लाइफ को अपने अंदाज से जीना पसंद करते है कई लोग इस दुनिया में ऐसे भी जिन्हे किसी ने किसी से इतना प्यार हो जाता है की वह उन्हे एक पल के लिए भी दूर नहीं करना चाहते है और अपने खास प्रिय के लिए घरवालों की बातों को नजरअंदाज कर उनसे प्रेम विवाह करने में भी पीछे नहीं रहते है युवावस्था हर किसी शख्स के लिए बेहद खास होती है इसमें लोग समझने भी लगते है तो किसी का आकर्षण भी बन जाते है पर कई बार उन्हे ऐसे फैसले लेने पड़ते है जो उनके परिवार के विपरित होते है ऐसे में प्रेम विवाह गलत तो नहीं है पर कोशिश ये होनी बेहद जरूरी है की ये विवाह अगर दोनो परिवार के रजामंदी से हों तो आपके जीवन में खुशियां डबल कर सकती है


लेकिन किसी का प्यार आसानी से पूरा हो जाता है और घर वाले आसानी से मान जाते हैं तो किसी का प्यार घर के सदस्य ही स्वीकार नहीं करते हैं इसलिए आज हम आपकों ऐसी खास चीज के बारे में बताएंगे जी हां कुंड़ली के कुछ ऐसे योग है जो प्रेम विवाह की सफलता व असफलता के लिए उत्तरदायी माने गए है ऐसे में ईश्वरीय आराधना से प्रेम विवाह में आ रही परेशानी को दूर किया जा सकता है
अगर प्रेम विवाह में सफलता पाना चाहते है तो इन दो मन्त्रों का जाप करें आइए जानते है


सबसे पहले जरूरी बात जिससे आप प्यार करते हैं और उसके लिए मन में सही विचार है तो अपने प्यार को पाने के लिए इस मंत्र का जाप करे - ''ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः''.
्इस मंत्र का जाप करने से पहले भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति को सामने रखें और मंत्र का जाप स्फ टिक माला से करें अब इस मंत्र का जाप शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन से करें और ऐसा करने से आपको प्यार आपकी ओर आकर्षित होगा, इसी के साथ आप जिससे प्रेम विवाह करना चाहते है तो पहले अपने प्रेमी या प्रेमिका का ध्यान मन में करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की आराधना इस मंत्र के जाप से करें
इसी तरह आप मंत्र - ''केशवी केशवाराध्या किशोरी केशवस्तुता, रूद्र रूपा रूद्र मूर्ति: रूद्राणी रूद्र देवता.'' इस मंत्र का जान 108 बार नियमित करने से सफलता मिलेगी और हर शुक्रवार के दिन आप राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने बैठकर ऊपर बताए मंत्र का 108 बार जाप करें

Related News