डेनिम शर्ट को देना है यूनिक लुक, तो ट्राई करें सारा अली खान का ये न्यू स्टाइल
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' का दूसरा गाना 'तेरे बिन' रिलीज हो गया है। गाने में रणवीर सिंह और सारा अली खान के बीच रोमांचक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस फिल्म की रिलीज की तारीख है 28 दिसंबर है। गाने की बात करे तो दर्शकों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है। गाने के साथ साथ सारा अली खान के एक्सप्रेशन और मासूमियत वाकई दिलकश है।
वैसे फैशन के मामले में सारा हमेशा ही यूनिक और डिफरेंट लुक में नज़र आती है। मौका कोई भी हो सारा का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ही स्टाइलिश होता है। हाल में फिल्म प्रोमोशन के दौरान भी सारा बहुत ही ग्लैमरस दिखी।
बात करें फिल्म 'सिम्बा' का दूसरा गाना 'तेरे बिन' की तो इस गाने में सारा ने एक खूबसूरत सा ड्रेस वियर किया है जो बहुत ही यूनिक फैशन है जी हां फ्लावर प्रिंट की वाइट स्कर्ट के साथ सारा ने डेनिम शर्ट पहना है जो सच में बहुत ही यूनिक स्टाइल है।