लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां अपने स्टाइलिश लुक को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगी है जिससे वह ख्ूाबसूरत ही नहीं बल्कि हर मौके पर फैशन के हिसाब से स्टाइलिश भी नजर आ सके लड़कियों के लुक को पर्स परफेक्ट लुक देता है इस समय मार्केट में कई डिजाइन भी उपलब्ध है जिन्हे वह कैरी करना पसंद करती है वैसे भी किसी भी खास मौके पर जाने से पहले लड़किया खाली हाथ जाना पसंद नहीं करती है हैंडबैग या पर्स से उनके लुक में काफ ी बदलाव आने लगता है कई लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए भी इन्हे ट्राई करती है ऐसे में अगर आपका पर्स आपकी पर्सनालिटी के साथ मेल नहीं खाता हो तो इससे आपका पूरा लुक खऱाब हो सकता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे पर्स के बारे में बताएंगे जिन्हे कैरी करने के आप ग्लैमरस लुक में नजर आएगी

रेड कलर के आउटफिट जिस तरह लड़कियों को बेहद पसंद होते है उसी तरह इस कलर के पर्स भी आपकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगाने में समय नहीं लगाते है येे रंग आपकी सभी ड्रेस के साथ मैच भी हो जाता है ऐसे में चाहे आप ऑफिस जा रहे हो या पार्टी फंक्शन में हर मौके पर आपकों ये यूनिक लुक देगा इसी तरह अगर आप पार्टी या किसी स्पेशल ओकेजन में स्टाइलिश दिखना चाहती है तो आप स्टोन वर्क का हैंड बैग कैरी कर सकती है इस तरहे के बैग को लड़किया अभी ख्ूाब पसंद कर रही है जिससे आपके स्टाइल में चार चांद लग जाएंगे इसके अलावा आप लाइट कलर के सिंपल और सोबर बैग कैरी कर सकती है जिससे भी आपकों यूनिक लुक मिलेगा


इन दिनों ज्यादातर लड़कियों को फ्लोरल डिजाइन बेहद पसंद आ रही है तो ऐसे में आपकों बतादें की इस डिजाइन में पर्स भी उपलब्ध है जिन्हे आप कैरी कर सकती है इस तरह के पर्स आउटिंग, टै्रवलिंग के दौरान बेहद ख्ूाबसूरत लगते है

Related News