पितृ पक्ष में पितरों से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो भूलकर भी ना करें ये 10 गलतियां
सोसाइटी में पितृ पक्ष तथा अध्यात्म से जुड़ी सटीक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।
हिंदू धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि पितृ पक्ष के दौरान 16 दिनों के लिए पितर लोग धरती पर वास करते हैं। ऐसे में पितृ पक्ष को पितरों से आशीर्वाद प्राप्त करने का सर्वोत्तम समय माना गया है।
दोस्तों, आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि अधिकांश लोग यही नहीं जानते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इसलिए इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि श्राद्धपक्ष में कौन सी 10 चीजें नहीं करनी चाहिए, जिससे श्राद्धकर्म करते समय कहीं कोई गलती ना हो जाए।
श्राद्ध के दौरान ऐसा बिल्कुल भी ना करें
1- श्राद्ध यानि पितृ पक्ष में मदिरापान और मांसाहार किसी भी हालत में ना करें।
2- जमीन, वाहन और नया मकान नहीं खरीदें।
3- धार्मिक संस्कार, अनुष्ठान और यज्ञ आदि करने से बचें।
4- किसी से धन उधार ले कर कोई कार्य नहीं करें।
5- यदि मकान पुराना हो गया हो तो मरम्मत आदि का कार्य ना प्रारंभ करें।
6- पितृ पक्ष में धोखे भरा कार्य और झूठ आदि ना बोलें।
7- पारिवारिक सदस्यों को नए कपड़े, गहने आदि खरीदने से बचना चाहिए।
8- घर के किसी कोने में अंधकार नहीं रहने दें।
9- खानदान के विरुद्ध कोई मार्यादाहीन आचरण नहीं करें।
10- अगर आप खुद श्राद्ध नहीं करते हैं, यह काम आपके बड़े भाई करते हों फिर भी आपको उपरोक्त बातों का पालन जरूर करना चाहिए।