चेहरे को रखना चाहते है खूबसूरत , जो जरूर जाने कितनी बार धोना चाहिए चेहरे को
इंटरनेट डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है जिसके लिए वह कई तरह के उपाए भी करते रहते है जिससे वह खूबसूरत दिख सके पर इस भागदोड़ भरी लाइफस्टाइल और धूल मिट्टी के कारण चेहरे पर पिम्पल्स जैसी समस्या आने लगती है जिससे चेहरा खराब दिखाई देने लगता है पिम्पल्स की वजह से कई बार शर्मिदगी भी झेलनी पड़ती है खासकर गर्मियोंं के मौसम में ये समस्या ऑयली स्किन वाले लोगों में ज्याद देखी जाती है
अगर आप भी अपने चेहरे पर ऑयल से परेशान है तो आपकों कई तरह की बातों का खास ध्यान रखना चाहिए खासतौर पर आप अपने चेहरे को नियमित रूप से वॉश जरूर करें मुंह धोने से ऑयली फेस से छुटकारा पाया जा सकता है जिसके लिए आप स्किन टोन के हिसाब से फेसवॉश का भी इस्तेमाल कर सकते है पर क्या आप जानते है अगर गलत तरीके से चेहरे को वॉश किया जाए या फेसवॉश का बार.बार इस्तेमाल किया जाए तो भी आप त्वचा संबंधी समस्या आ सकती है इसलिए आज हम आपकों कुछ जरूरी बात बताएंगे जिसका ध्यान रखना बेहद जरूरी आइए जानते है
दिन में दो से तीन बार से ज्यादा चेहरा नहीं धोएं सबसे पहले जब आप अच्छी नींद लेकर उठे तब आप अपने चेहरे का अच्छे से वॉश करें जिससे रातभर में चेहरे पर जमा हुई गंदगी साफ हो जाएगी इसी तरह आप शाम को मुंह धोएं जिससे दिनभर की गंदगी दूर हो जाएगी और अगर आप अपने चेहरे पर मेकअप किया है किसी खास पार्टी के लिए तो आप इसे रात में सोने से पहले जरूर साफ करें इसी तरह आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो आप ब्लॉटिंग पेपर की मदद ले सकते है जिससे आसानी से चेहरे से ऑयल साफ होगा इसी तरह आप रूई की मदद भी ले सकते है अपने चेहरे को गर्म पानी से ज्याद वॉश न करें इससे त्वचा पर समस्या हो सकती है