Desi night face pack: चाहते हैं फेस पर गजब का निखार, तो इस देसी नाइट फेस पैक का इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों फेस पर निखार लाने के लिए लोग ब्लीच, फेशियल और कई तरीके की क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी फेस पर निखार नहीं आ पाता है बल्कि कई बार फेस पर साइड इफेक्ट होने की समस्या हो जाती है। दोस्तों फेस पर निखार लाने के लिए ज्यादातर लोग देसी नुस्खे अपनाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही देसी नाइट फेस पैक के बारे में बता जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप फेस पर निखार ला सकते हैं।देसी नाइट फेस मास्क बनाने के लिए एक बाउल में 3 बड़े चम्मच टमाटर का रस और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर ले। इस मास्क को रात को सोते समय अपने फेस पर लगा कर सो जाए और सुबह उठकर साफ पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में दो बार इस मास्क का उपयोग करने पर चेहरे पर ग्लो आने लगेगा। बता दे की टमाटर सनबर्न को ठीक करता है और शहद त्वचा को गोरा बनाने और मॉइस्चराइज करने का काम करेगा, जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।