लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियों अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है समय समय पर लड़कियों को मैकअप करना पसंद होता है ऐसे में लिपस्टिक लगाने से उनके लुक में बदलाव आने लगती है पर ये भी देखा गया है की कुछ लड़कियों को लिपस्टिक पसंद नहीं आती और वो लगाती भी नहीं हैं उन्हे अपना नेचुरल लुक ही बेहद पसंद आता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप नेचुरल लुक के लिए लिपिस्टिक की जगह कुछ और चीजों को यूज कर सकते हैं अगर आप भी लिपस्टिक नहीं लगाना चाहते है तो इन चीाजों से बढ़ा सकती है अपनी खूबसूरती


लिप स्टेन: लिप स्टेन ब्यूटी प्रोडेक्ट जैसी चीज होती है अगर पार्टी में लिपस्टिक अधिक समय तक टिकी नहीं रहती है जिससे लुक खराब हो जाता है तो आप लिप स्टेन का योज कर सकती है यह न तो चिपचिपा होता है और न ही यह फैलता है तथा आपके होठों पर लंबे समय तक बना रहेगा


लिप क्रेयॉन इसकी मदद से आप अपने होंठों के लुक को और भी ज्याद सुंदर बना सकते है, लिपिस्टिक के स्थान पर अपने होठों पर कुछ और लगाना चाहती है तब आप लिप क्रेयॉन की मदद ले सकते है वैसे भी ये आपकों नया लुक देता है
इसके आलवा आप लिप लाइनर भी इस्तेमाल कर सकते है अगर आप होठों को हाई लाइट करना चाहती हैं वह नेचुरल लुक में लगना चाहती है तो आप लिप लाइनर का यूज करे जिससे आपकों नया लुक मिलेगा

Related News