लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में त्वचा का फटना सबसे आम समस्या होती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा असर लोगों के पांव की त्वचा पर दिखाई देने लगता है। हम आपको बता दें कि सर्दियों में त्वचा के रूखापन की वजह से एड़ियों का फटना बड़ने लगता है, जिससे सबसे ज्यादा घरेलू महिलाएं परेशान रहती है। आज हम आपको कुछ घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप सर्दियों में फटी एड़ियों से छुटकारा पा सकते हैं।

1.फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए अमचूर का तेल 50 ग्राम, मोम 20 ग्राम, सत्यानाशी के बीजों का पाउडर 10 ग्राम और 25 ग्राम शुद्ध घी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर एक शीशी में भर लें। रोज रात को सोते समय इस पेस्ट को फटी एड़ियों में भरकर ऊपर से मोजे पहनकर सो जाएं। इस नुस्खे का इस्तेमाल नियमित तौर पर करने पर कुछ ही दिनों में फटी एड़िया और तलवों की त्वचा मुलायम हो जाएगी।

2.फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए त्रिफला चूर्ण को खाने के तेल में तलकर मल्हम जैसा गाढ़ा करके रोज रात को सोते समय बिवाइयों में लगाने से कुछ दिनों में फटी एड़िया मुलायम और खूबसूरत हो जाएगी।

Related News