बहुत बार ऐसा होता है कि हम किराए के घर में रह रहे है और हमारे साथ अजीब घटनाएं हुई हो ठीक जॉर्जिया में रहने वाले हैरी पुगलीसे फरवरी से जिस घर में किराए पर रह रहे थे, वहां उन्हें ऐसे ही एक अनुभव का सामना करना पड़ा, हैरी को लगातार अपने घर की छत से कुछ आवाजें सुनाई देती थी। जब उसने मकान मालिक से इसकी शिकायत की तो उसे इग्नोर कर दिया गया।

परिवार को घर की सीलिंग से अजीबोगरीब आवाजें आती थी, इतना ही नहीं, कुछ समय बाद वहां सीपेज की समस्या भी शुरू हो गई, अपनी बीवी और बेटे के साथ घर में रहते हुए हैरी को काफी दिक्क्तें आने लगी।

हैरी ने फैसला किया कि जबतक मकानमालिक उनकी समस्या नहीं सुलझाएगा, तब तक वो उसे किराया नहीं देगा, इसके बाद जॉन ने हैरी को घर से चले जाने का ऑर्डर दे दिया, हालांकि, इससे पहले ही इन आवाजों का राज खुल गया।


राज तब खुला जब अचानक घर की सीलिंग टूटकर गिर गई, जैसे ही छत गिरी, अंदर से एक-दो नहीं, चार जहरीले सांप भी नीचे गिर गए, ये चारों घर के अंदर ही रह रहे थे।

Related News