फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

फैशन की बात करे तो हर दिन कुछ न कुछ नया आता है, क्रॉप टॉप हर कोई जनता है और शायद आपके पास होगा भी लेकिन अभी क्रॉप पेंट्स का ट्रेंड फैशन में छाया हुआ है। इन क्रॉप पेंट्स को ही कुलॉट्स के नाम से जाना जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हर बॉडी टाइप सूट करता है। वैसे तो लड़कियां ज्यादा जींस पहनना पसंद करती हैलेकिन अब जींस की जगह ट्राई करें क्रॉप पेंट्स।

अगर आपने अब तक इस नई लुक वाली पेंट को ट्राई नहीं किया है तो पहले एक एंकल लेंथ वाली कुलॉट्स करें और प्रिंटेड कुलॉट्स लेने के बजाएं सिंगल और डार्क कलर में कुलॉट्स प्रेफर करें। क्योकि ये कलर की कुलॉट्स आपके हर कलर के टॉप के साथ मैच हो जायेगा।

कुलॉट्स को आप क्रॉप टॉप, शर्ट ,टीशर्ट किसी के साथ वियर किया जा सकता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के टॉप के साथ पहनना पसंद करेंगी। यदि आप हाई वेस्ट कुलॉट्स में स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो आप क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती है।

Related News