Viral: जब मुर्गे बोला- ‘अल्लाह-अल्लाह’, सुनकर लोग रह गए हैरान, देखें Video
सोशल मीडिया पर कई अलग अलग तरह के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हे देख कर लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मुर्गा अल्लाह अल्लाह कह रहा है जिसे सुन कर हर कोई हैरान है। लोग इस वीडियो को काफी वायरल कर रहे हैं।
ये तो हम सब जानते हैं कि कुछ जानवरों में इंसानों वाली खासियत होती है। जैसे अगर हम तोते को कुछ शब्द सिखाते हैं तो वो भी उन शब्दों को रिपीट करता है लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि मुर्गे में ऐसी खासियत आपने देखी है? यकीनन आपका जवाब ना ही होगा। ये वीडियो ईद के मौके पर वायरल हुआ है और देख कर हर कोई हैरान ही है। एक शख्स मुर्गे से अल्लाह-अल्लाह बुलवा रहा है। उस शख्स के बोलने पर मुर्गा खुद भी अल्लाह अल्लाह कह रहा है।
‘हैरान करने वाला वीडियो’
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर‘reelkerofeelkero’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक सैंकड़ों लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।