घर में आप अक्सर घर को सजाने के लिए या फिर वास्तु को ठीक करने के लिए कई बार आप घर में पेड़ पौधे लगाते होंगे पेड़ पौधों का आपके जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है वास्तु की माने तो घर में पेड़ पौधे लगाने से सुख सृद्धि आती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ऐसे में कुछ ऐसे पौधे भी है जिन्हे आप भूलकर भी घर में कभी भी ना लगाए

मेहंदी


घर में मेहंदी का पौधा कभी नहीं लगाना चाहिए घर में मेहंदी का पौधा लगाना बेहद अशुभ होता है वैसे त मेहंदी हाथों में सजाई जती है लेकिन मेहंदी की गंद बहुत तेज होती है और ये मानसिक शाति को भंग कर सकती है

कपास


घर में कभी भी कपास का पौधा नहीं लगाया जात हैकपास से रुई बनती हैलेकिन इस पौधे को घर में नहीं लगाया जाता है ये पौधा घर में धन आने से रोकता है कपास के पौधे से रूई निकलती है। लोग अक्सर पूजा में बाती के प्रयोग के लिए इस पौधे को घर पर लगाते हैं। इससे निकलने वाली रूई से बाती बनाते हैं। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को कभी भी घर से अंदर नहीं लगाना चाहिए। यह पौध घर में धन आने से रोकता है।

नागफनी
नागफनी का पौधा हरा और काटेदार होता है वैसे त इसे आर्युवेद में माना जाता है किन इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मकता आ सकती है आप इसे घर में लगाने की भूलकर भी गलती ना करें

Related News