Vastu Tips: पति-पत्नी के जीवन में कड़वाहट घोल देगें घर के वास्तुदोष, इसलिए जितनी जल्दी हो दूर करे
शादी होने के बाद कई बार जीवन में पति पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों से तकरार शुरू हो जाती है। ये तकरार रोज के कलह में बदल जाती है। लेकिन शादीशुदा जिंदगी में प्यार और स्नेह बरसे इसके लिए वास्तु की इन गलतियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए-
1- घर बनवाते समय अक्सर बेडरूम को सही जगह पर स्पेस नहीं देना भारी नुकसान दे सकता है। नव दंपति के लिए बेडरूम उत्तर-पश्चिम के कोण पर रखना उपयुक्त माना गया है।
2- यदि वैवाहिक जीवन में कलह से बचना है तो गलती से भी बेडरूम दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं बनवाना चाहिए। यदि यहां बेडरूम है तो शादी-शुदा लोग उसका उपयोग नहीं करे तो ही अच्छा है।
3- बेडरूम में बेड और उसकी दिशा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। बेड वर्गाकार होना चाहिए और लकड़ी का होना चाहिए। उसकी डिजाइन पेचीदगी से भरा नहीं होना चाहिए। बेड का सिरहाना दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर रखें तो अच्छा रहता है।
4- बेडरूम में अक्सर डेसिंग टेबल लगा होता है और उसमें बड़ा सा कांच होता है। बेडरूम में दर्पण आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। ऐसे में डेसिंग टेबल को किसी और स्थान पर रखें तो ज्यादा उपयुक्त होता है।
5- बेडरूम की दीवारों और फर्निचर में हल्के रंग का उपयोग करें। उसमें ज्यादा सामान न भरें और गंदगी न रखें।