Vastu Tips: आर्थिक तंगी से हैं परेशान? जानिए कैसे 'लाफिंग बुद्धा' इस समस्या को कर सकता है हल
आज हम आपको लाफिंग बुद्धा के महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए किस उद्देश्य से, किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए घर या ऑफिस में लाफिंग बुद्धा का कौन सा रूप या आकार रखना चाहिए?
बाजार में कई तरह के लाफिंग बुद्धा अलग-अलग डिजाइन और साइज में उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से कौन सा आपके लिए सही रहेगा, कौन सा लाफिंग बुद्धा आपकी समस्याओं के अनुकूल है, यहां जानिए सबकुछ।
यदि आपका व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा है, आपकी आर्थिक स्थिति अनिश्चित बनी हुई है, यानी आपको लगातार धन से संबंधित नुकसान हो रहा है, तो आपको अपनी दुकान या कार्यालय में दोनों हाथों से लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए। इससे आपकी व्यवसाय संबंधी परेशानियां धीरे-धीरे कम होंगी।
यदि आप धन की कमी से परेशान हैं या फिर धन आने पर भी उसके जल्द ही चले जाने से चिंतित हैं तो परेशान ना हों. इस दुविधा में धन की पोटली लिये हुए लाफिंग बुद्धा को घर में रखें.
यदि आपके पारिवारिक या फिर वैवाहित जीवन में भी दिक्कतें आ रही हैं तो हंसते हुए लाफिंग बुद्धा को घर के मुख्य द्वार के सामने करीब 30 इंच की ऊंचाई पर रखें.