इंटरनेट डेस्क.भारतीय लोगों में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व माना जाता है वास्तु शास्त्र में इंसान से जुड़ी हर समस्या के लिए वास्तु नियम बताए गए हैं। आज के समय में सभी लोग सुख में जीवन जीने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और पैसा कमाते हैं लेकिन कभी-कभी किसी व्यक्ति के पास खूब सारा पैसा होने के बावजूद भी वह हमेशा कर्जे के बोझ तले दबा रहता है और हमेशा परेशान रहता है। और कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कम मेहनत करके भी खूब सारा पैसा कमाते हैं और अपने जीवन में खूब तरक्की करते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप खूब मेहनत करके लाखों रुपए कमाते हैं फिर भी आप के पास पैसे नहीं टिकते तो इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताएंगे जिन को घर में रखने से आपके सारे वास्तु दोष खत्म हो जाएंगे और इन चीजों को घर में रखने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है। और आपको कभी आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

1. वास्तु के अनुसार घर में रखें एकाक्षी नारियल :

यदि आप भी पैसों से जुड़ी समस्याओं से परेशान है आपके पास पैसा रुकता नहीं है तो किसी शुभ मुहूर्त में घर के पूजा कक्ष में एकाक्षी नारियल ला कर दे और इसकी नियमित रूप से पूजा करें ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके घर में कभी भी रुपए पैसे की कमी नहीं होती है।

2. लक्ष्मी कुबेर की प्रतिमा रखे घर में :

यदि आपके पास भी मेहनत करके लाखों रुपए कमाने के बावजूद भी पैसा नहीं रुक पाता तो इस कारण आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इस से राहत पाने के लिए आप अपने घर के पूजा घर में कुबेर और देवी लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें और इनकी नियमित रूप से पूजा करें वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मां लक्ष्मी और कुबेर की धन दौलत की कमी नहीं होती।

3. पूर्व दिशा में रखें चांदी या पीतल का पिरामिड :

कई लोगो को खूब सारा पैसे कमाने के बावजूद भी आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो इसके लिए आपको घर के पूर्व दिशा में पीतल या चांदी का पिरामिड जरूर रखना चाहिए ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में धन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती।

4. वास्तु दोष से राहत पाने के लिए घर की छत पर आइना रखें :

कभी कबार घर की बनावट किसी कारणवश वास्तु के हिसाब से नहीं हो पाती है और हमारे घर में कई तरह के वास्तु दोष लगने का कारण घर की सुख समृद्धि और तरक्की रुक जाती है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर की छत पर आए ना इस तरीके से रखें कि उसमें घर की पूरी परछाई या छाया पड़े ऐसा करने से घर के सारे वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं और आपके घर में सुख समृद्धि और तरक्की होने लगती है।

Related News