इंटरनेट डेस्क. वास्तु शास्त्र के अनुसार संकट मोचन हनुमान जी को दुखों को हरने वाला बताया गया है। घर में सुख शांति और समृद्धि पाने के लिए संकट मोचन हनुमान जी की तस्वीर घर में लगाने की सलाह दी जाती है जिस घर में हनुमान जी की तस्वीर लगी हुई होती है वहां से भूत पिशाच और भय से मुक्ति मिलती है। और उस घर में रहने वाले लोगों पर से शनि और पित्र दोष का प्रभाव कम होता है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि वास्तु शास्त्र में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर घर में लगाने के लिए कहा जाता है -

* वास्तु शास्त्र के अनुसार जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए हमारे घर में हनुमान जी की श्री राम का भजन करते हुए तस्वीर लगानी चाहिए इस तस्वीर को घर में लगाने से भक्ति और विश्वास का संचार होता है और एकाग्रता और शक्ति में बढ़ोतरी होती है।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में उत्तरामुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना काफी अच्छा माना जाता है। इस तस्वीर में हनुमान जी का मुख उत्तर दिशा की ओर होता है इस स्वरूप की पूजा करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और आपको सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना फायदेमंद बताया गया। इस तस्वीर को घर में लगाने से उन्नति के सभी मार्ग खुल जाते हैं और आपकी तरक्की के रास्ते में आने वाले सभी बाधाएं दूर होती है और आपके घर में धन संपत्ति में वृद्धि होती है। इस तस्वीर को घर में ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां पर यह सभी को नजर आए।

* आप अपने घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की पर्वत उठाए तस्वीर लगा सकते हैं। इस तस्वीर को घर में लगाने से घर के सदस्यों में साहस में वृद्धि होती है। और घर के लोगों में बल और विश्वास तथा साहस की जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है। ऐसी तस्वीर को घर में लगाने से आपकी हर समस्या का समाधान होने लगता है।

Related News