हिंदू धर्म में पूजा का खास महत्व है और आपके पूजा के वक्त अक्सर साबुत सुपारी का उपयोग देखा होगा पूजा में साबुत सुपारी को शुभ माना जाता है और पूजा की जाती है आज हम आपको साबुत सुपारी का एक उपाय बताने वाले है जिससे आपका वास्तु दोष दूर हो जाएंगे और आपके बिगड़े काम बनन लगेंगे और आपको भगवान गणेश की कृपा भी मिलेगी।

वैसे तो सुपारी को भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का प्रतीक मान जाता है और पूजा में और मांगलिक कार्यों में सुपारी का इस्तेमाल होता है इसका इस्तेमाल बेहद ही शुभ माना जाता है।

कहते है कि सुपारी को मोली में बांधकर आप भगवान गणेश को अर्पित करें ऐसा करने से आपको आशीर्वाद मिलता है और उनको हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है और बिगड़े काम दोबारा बन जाते है।

कारोबार और नौकरी
कहते है कि अगर घी में मिला हुआ कुमकुम बनाएं और इसके बाद कुमकमु से पान के पत्ते पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं इसके बाद सुपारी पर मौली बांधकर उसे पान के पत्ते पर रखे और फिर इसे व्यापार वाले स्थान पर रख दें ऐसा करने से कारोबार में तरक्की मिलती है।

Related News