Relationship tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को इस तरह करें मेंटेन
इन दिनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप बहुत आम हो चुकी है। पढ़ाई, कामकाज या नौकरी के चलते अक्सर कपल एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हम सामने रहकर अपने पार्टनर से प्यार नहीं जता पाते। यही कारण है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कुछ समय बाद ही कपल के बीच दूरियां आने लगती है। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने रिलेशनशिप को हमेशा मजबूत रख पाएंगे।
बातचीत करते रहे : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा जरूरी है कि कपल के बीच लगातार बातचीत होती रहे। ऐसे में जब भी आपको समय मिले अपने पार्टनर से बात जरूर करें। इससे आपके पार्टनर को महसूस होगा कि आपको उनकी फिक्र है।
भरोसा रखें : रिश्ते की नींव हमेशा भरोसे पर टिकी होती है। ऐसे में यदि आपका पार्टनर आपसे बात नहीं कर पा रहा है तो उसकी व्यस्तता को समझें ना कि उस पर शक करें। वरना आपका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगा।
प्राइवेसी जरूरी है : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अक्सर लोग पार्टनर के प्रति ज्यादा पज़ेंसिव हो जाते हैं और फिर रोक-टोक करने लगते हैं। अपने पार्टनर की जासूसी करने लगते हैं। ऐसे में पार्टनर को लगता है कि उसकी आजादी छीन गई है। ऐसे में जरूरी है कि अपने पार्टनर को थोड़ी आजादी दें।
पार्टनर की सुनें और झूठ ना बोले : हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर उसकी बात सुने और उसे समझे। ऐसे में अपने पार्टनर की बात सुने और उन्हें नजरअंदाज न करें। साथ ही अपने पार्टनर से कभी झूठ ना बोले। इससे रिश्ते में विश्वास पैदा होता है।
मिलते रहें : अगर हो सके तो हर 3-4 महीने में अपने पार्टनर से जरूर मिलें, वहीं अगर विदेश में रहते हो तो भी साल में एक मुलाकात जरूर करें। इस दौरान अपने पार्टनर को कहीं घुमाने ले जाए या उन्हें अच्छा सा सरप्राइज दें।