Vastu tips: ये उपाय दूर करेंगे धन संबंधी सभी समस्याएं, एक झटके में हो जाएंगे मालामाल
कोरोना की वजह से हर किसी के जीवन में परेशानियां तो रही यदि आपकी जिंदगी में भी धन संबंधित परेशानियां आती है या फिर तमाम प्रयासों के बावजूद धन हानि नहीं ठहर रही है, तो ये उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।
अगर घर में हमेशा कोई न कोई खर्चा लगा ही रहता है, तो आपको दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान हरी का अभिषेक करना चाहिए। ध्यान रखें कि यह गुरुवार के दिन करना चाहिए। इसके सिवा गुरुवार के दिन हरि के मंदिर में शंख का दान अवश्य कीजिए।
यदि आप अकस्मात से धन संबंधित लाभ पाना चाहते हैं, तो ज्योतिष की माने तो अमावस्या की रात को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दिया जलाइए। इस दीये में लाल धागे की बत्ती का प्रयोग कीजिए। संभव हो तो इसमें केसर डालिए अन्यथा हल्दी का उपयोग कीजिए।