हर कोई चाहता है कि उसे कभी भी धन की कमी न हो, ऐसे में धन प्राप्ति के लिए कुछ वास्‍तु उपाय बता रहे है , जिसे करने से घर में धन की कमी नहीं होगी ,सबसे पहले कभी भी पूजा घर में धन संचय न करें, ऐसा करने से आपका मन भगवान से ज्यादा पैसे में लगा रहेगा। इससे ईश्वर आपसे रुष्ट हो सकते हैं।


ऐसी तस्‍वीर लगाएं इस बात का ख्याल रखें कि इस तस्वीर में मां लक्ष्मी बैठी हुई मुद्रा में हों और साथ ही उनके दोनों हाथी ऊपर की तरफ सूंड उठाए हुए हों,कभी पैसों की कमी नहीं होगी।

इसके अलावा अपने घर के रसोईघर में रात को जूठे बर्तन न रखें, यानी रात के बर्तन रात को ही साफ कर लें, वरना व्‍यवसाय में हानि हो सकती है।

बेडरूम में इस बात का ख्‍याल रखें कि यहां पानी न रखें, इससे व्यक्ति पर कर्ज का भार बढ़ता है और वह उल्‍झनों में फंसा रहता है, इसलिए इससे बचें।

Related News