इंटरनेट डेस्क. भारतीय लोगों में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व माना जाता है। वास्तु शास्त्र में इंसान के जीवन से जुड़ी हर छोटी से छोटी समस्या के लिए कई तरह के वास्तु नियम बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर या इन नियमों का ध्यान रखकर वह अपने जीवन में आने वाली हर समस्या को दूर कर सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इंसान के अंदर ऐसी कुछ बुरी आदत होती है जिनकी वजह से उसे अपने जीवन में आर्थिक और सामाजिक रुप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इंसान के द्वारा की जाने वाली यह गलतियां हैं इस की तरक्की में बाधक बनती है लेकिन इस चीज का उसे पता भी नहीं होता क्योंकि इंसान अपने जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियों पर गौर नहीं करता। इंसान की यह छोटी-छोटी गलतियां उसकी लाइफ से सुख शांति गायब कर देती है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं वास्तु शास्त्रों के अनुसार वह कौन सी आदत है जो मां लक्ष्मी के नाराज होने का कारण बनती है। आइए जानते है विस्तार से -

* खाना बनाने के बाद रसोई घर को ना छोड़े गंदा :

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई की सफाई का खास रुप से ध्यान रखना चाहिए. रात में खाना बनाने के बाद तुरंत रसोई घर की अच्छे से सफाई करनी चाहिए. यदि ऐसा संभव नहीं है तो आप रसोई और रात के बर्तनों को जरूर साफ कर दें क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर को गंदा और झूठे बर्तन छोड़ देने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है और आपकी इस आदत के द्वारा मां लक्ष्मी को भी प्रसन्न नहीं किया जा सकता।

* बिस्तर पर बैठकर भोजन करने की ना करे गलती :

आज के समय में देखा जाता है कि ज्यादातर लोग अपने बेड पर बैठ कर भोजन करते हैं इस आदत को वास्तु शास्त्र में ठीक नहीं बताया गया क्योंकि इस आदत के कारण आपके घर में सुख शांति नहीं रहती और आपके परिवार में हमेशा कलह बना रहता है। और आपकी इस आदत से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि बिस्तर पर बैठ कर खाना खाने से मां लक्ष्मी नाराज होती है और आपके ऊपर कर्ज बढ़ता जाता है।

* भूलकर भी मुख्य द्वार पर ना रखे फूड़ादा :

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि घर के मुख्य द्वार पर कूड़ा दान कभी भी नहीं होना चाहिए क्योंकि वास्तु के अनुसार मेन गेट से देवी देवता है घर में प्रवेश करते हैं और पॉजिटिव एनर्जी भी इसी रास्ते से घर में प्रवेश करती है। मेन गेट पर डस्टबिन रखने से आपके पड़ोसियों से भी आपके रिश्ते अच्छे नहीं रहते।

Related News