इंटरनेट डेस्क। आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो मां लक्ष्मी की कृपा नहीं पाना चाहता हूं। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। बिना माता लक्ष्मी की कृपा से कोई भी व्यक्ति धनवान नहीं बन सकता। मां लक्ष्मी का पापा ने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी कृपा आप पर भी बनी रहे तो आप भूल कर भी यह काम ना करें इन कामों की वजह से मां लक्ष्मी आप से रूठ सकती है और आप कंगाल हो सकते है। आइए जानते हैं विस्तार से -

* हमेशा आलस करने की आदत :

जिन लोगों को हमेशा आलस करने की आदत होती है। मां लक्ष्मी उनसे कभी भी प्रसन्न नहीं होती। तो कीजिए आलसी लोग आज तो काम को हमेशा कल के लिए टालते रहते हैं। ऐसे लोग अपने जीवन में कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते आलस को दूर करके ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

* लोभ करने की गंदी आदत :

महालक्ष्मी ऐसे लोगों से कभी भी परेशान नहीं होती जो हमेशा लोभ में ही डूबे रहते हैं। लवी व्यक्ति हमेशा अपने ही स्वार्थ की सोचता है दूसरों की हितों की उसे कोई परवाह नहीं होती। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी कभी भी अपनी कृपा नहीं बरसाती ।

* सदा क्रोध करने की आदत :

क्रोध को इंसान के सबसे खराब अवगुणों में से एक माना गया है। क्रोध करने वाला व्यक्ति कभी सम्मान नहीं पाता है हर कोई उससे दूरी बनाना पसंद करते है। वहीं श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण भी क्रोध से होने वाली हानियों के बारे में बताते है। साथ ही माता लक्ष्मी जी ऐसे लोगों से कभी भी परेशान नहीं होती और यह लोग सदा कंगाल ही रहते हैं।

* घमंड करने की आदत :

कई लोग ऐसे होता है जो थोड़ी सी सफलता प्राप्त करने पर बहुत ज्यादा घमंड करने लग जाते हैं और वह अपने सामने दूसरों को तुच्छ समझने लगते हैं। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा ज्यादा देर तक नहीं बनाती। अहंकारी व्यक्ति स्वयं को श्रेष्ठ समझने लगता है। लक्ष्मी जी ऐसे व्यक्ति का साथ बहुत जल्द छोड़कर चली जाती हैं। ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद नहीं देती हैं।

Related News