Vastu Tips: इन चीजों को घर में रखने से आती है कंगाली, आज ही निकालें बाहर कर दे
कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी लोग उतने पैसे नहीं कमा पाते जितना वह कमाना चाहते है,आपकी इन चीजों के पीछे ग्रहों का भी बहुत बड़ा हाथ होता है, ग्रहों की चाल का व्यक्ति के जीवन पर काफी असर पड़ता है।
कांटेदार पौधे- घर में किसी भी तरह के कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए, खासतौर पर इन पौधों को तुलसी के पास नहीं लगाना चाहिए।
झाडू- झाड़ू लक्ष्मी जी और शुक्र का प्रतीक माना जाता है. झाड़ू को हमेशा छिपाकर सोफे या बेड के नीचे रखना चाहिए।
फटे कपड़े- आज के समय में फटे कपड़े पहनना ट्रेंड बन चुका है.,लेकिन इन्हें बिल्कुल भी नहीं पहनना चाहिए।
दरवाजे की आवाज- अगर दरवाजा खोलते समय आवाज कर रहा है या दरवाजा जमीन पर रगड़ते हुए खुल रहा है, तो इसे तुरंत ठीक करवाएं।