ईशा अंबानी की शादी में कोई खास नहीं रहा सोनम कपूर का लुक , देखें तस्वीरें
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर आए दिन अपने बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। मौका कोई भी हो उनका हर लुक रेड कार्पेट लुक हो या एयरपोर्ट लुक स्टाइलिश अवतार से लोगों का दिल जीत ही लेती हैं। इन दिनों सोनम का एक लुक काफी वायरल हो रहा है। पिंक कलर की इस ड्रेस में कोई खास नहीं रहा सोनम का लुक। इस लुक में सोनम ईशा अंबानी की शादी में पहुंची।
सोनम कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने डार्क पिंक कलर के लहंगा चुनरी में नजर आ रही है। इसके साथ ही गले में हैवी नेकलेस के साथ माथे में मांग बेदी और ईयररिंग्स उनपर काफी जच रही है। लहंगा की बात करे तो अनामिका खन्ना के कलेक्शन में से एक है।
सोनम कपूर का यह लहंगा काफी अलग है। इसका कारण है उनके लहंगा में लिखा उनका नाम 'SONAM' इतना ही नहीं उनके दुपट्टे में भी कुछ श्बद लिए हुए है। वह शब्द है 'Eveerthing is AK-OK', और ड्रेसिंग स्टाइल की बात करे तो इस बार सोनम का ये लुक कोई खास रंग नहीं दिखा पाई।