घर खरीदते वक्त आप अक्सर वास्तु जरूर देखते होंगे आप चाहते होंगे कि आप अपने सपनों का घर ऐसा बनाएं कि वह बेहद आलीशान हो और हर चीज वास्तु के अनुसार होना जरूरी है अगर आप अपने घर में सजावट की तैयारी कर रहे हैं या फिर घर में कहीं भी सोफा लगाना चाहे तो आप यह ध्यान रखें कि सोफा भी वास्तु के हिसाब से सही दिशा में लगाना चाहिए ताकि घर में सुख समृद्धि बनी रहे। घर में लिविंग रूम बनवाने की सोच रहे हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा में आपका लिविंग रूम होना चाहिए घर में सोफा आग्नेय कोण यानी कि दक्षिण पूर्व दिशा में ही रखें यह वास्तु के हिसाब से बेहद सही दिशा मानी जाती है।


ईशान कोण
कहा जाता है कि घर में सोफे को सही दिशा में रखना बेहद आवश्यक है इसलिए आप लिविंग रूम को हमेशा मुख्य दरवाजे उत्तर उत्तर पूर्व दिशा की तरफ हो तो सोफे के ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें।

वायव्य दिशा
घर में लिविंग रूम का मुख्य दरवाजा पश्चिम दिशा की तरफ होता है ऐसे में घर में सोफा हमेशा पश्चिम उत्तर दिशा की तरफ रखें ऐसा करना शुभ माना जाता है।

Related News