गर्मी में बालों के पसीने से ऐसे बचे, नहीं आएगी बदबू रहेंगे खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडकी चाहती है की उनका स्टाइल स्टेटमेंट बना रहे जिसके लिए वह खास तैयारी भी करती है पर मौसम का बदलाव अपने साथ कई ऐसी प्रॉब्लम लाता है जिससे चेहरे की खूबसूरती ही नहीं बल्कि बालों को लेकर भी प्रॉब्लम होने लगती है इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में इस मौसम में पसीना आना लाजमी होता है पर कई लड़कियां में पसीने की समस्या ज्याद देखने को मिलती हैजिसके कारण शरीर से बदबू और त्वचा के इंफेक्शन का खतरा भी बना रहता है, वैसे देखा जाए तो पसीना निकलना भी जरूरी है क्योंकि इसके माध्यम से शरीर के तमाम अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकल जाते है पर ज्यादा पसीने के कारण इस मौसम में त्वचा और बाल दोनों पर ही बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे हर कोई परेशान रहता है इसलिए आज हम आपकों कुछ खास बचने के उपाए बताएंगे आइए जानते है.
आपकों जानकारी के लिए बतादें की शररी से निकलने वाले पसीने में लैक्टिक एसिड की मात्रा अधिक होती है वैसे थोड़े मात्रा में लैक्टिक एसिड बालों के लिए बहुत उपयोगी माना गया है पर ज्यादा लैक्टिक एसिड होने से स्कैल्प के रोमछिद्र सिकुड़ जाते हैं और छोटे हो जाते हैं इसीलिए बालों की कुछ समस्याओं में दही लगाने से राहत मिलती है
इस मौसम में आप अपनी त्वचा की खूबसूरती के साथ साथ बालों को लेकर भी सतर्क रहे ऐसे में पसीने से बालों को होने वाले नुकसान से बचना है तो बालों को ठीक से वॉश करें, यहीं नहीं अगर आप धूप, धूल और प्रदूषण में ज्यादा रहते हैं तो कोशिश करें कि हफ्ते में दो.तीन बार माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश करें ध्यान रहे बालों को ज्यादा समय तक गंदा ना रखें ऐसा करने से बालों से जुड़ी औैर भी कई समस्या हो सकती है इस मौसम में आप बार बार कंघी करने से बचे क्योकि ऐसा करने से बाल झड़ते है, दिन में कम से कम 2.3 बार कंधी का इस्तेमाल करें जिससे आपके बाल कम से कम उलझें