क्‍या आपको पता है कि घर में रखी हर एक वस्‍तु के अपने शुभ और अशुभ प्रभाव होते हैं ? वास्‍तु के अनुसार घर की हर चीज से एक प्रकार की एनर्जी उत्‍पन्‍न होती है। वास्‍तु के हिसाब से इस एनर्जी को दो हिस्‍सों में बांटा गया है। एक पॉजिटिव एनर्जी और एक नेगेटिव एनर्जी। आज हम बात करने जा रहे हैं नेगेटिव एनर्जी के बारे में और साथ ही यह भी बताएंगे कि किन चीजों से नेगेटिव एनर्जी उत्‍पन्‍न होती है।


कुछ लोगों की आदत होती है कि पुराने अखबार की रद्दी इकट्ठा करते जाते हैं, करते जाते हैं और उनके घर में ढेर लग जाता है। वास्‍तु में इसे बेहद गलत माना गया है। इन सब चीजों की वजह से आपके घर में एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी उत्‍पन्‍न होती है।

वास्‍तु के हिसाब से घर में पुराने बंद पडे़ तालों को रखना बेहद अशुभ माना जाता है। कहते हैं जो ताले प्रयोग में नहीं आते हैं या फिर खराब पड़े हैं उन्‍हें तुरंट हटा देना चाहिए।

एक तरफ चलती हुई घड़ी जहां कालचक्र को दर्शाती है। तो वहीं बंद पड़ी घड़ियां जिंदगी में रुकावट और बाधा के बारे में बताती हैं। अगर आपके घर में बंद पड़ी घड़ी है तो इसे तुरंत ही हटा देना चाहिए।

Related News