Vastu tips: सोई हुई किस्मत को जगा सकते है घर में रखें गेहूं का आटा करें उपाय हर काम में मिलेगी सफलता
हर मनुष्य के जीवन में वास्तुशास्त्र का बहुत महत्व है,आज हम आपके लिए आटे के कुछ उपाय लेकर आए हैं जो सोई हुई किस्मत को जगाने का काम करेंगे और आपके जीवन से दुखों का अंत कर खुशियों का आगमन करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
सुख-समृद्धि के लिए
रोजाना सुबह और शाम आटे का दीया बनाकर तुलसी के पौधे के आगे जलाएं। इससे घर का वास्तु ठीक होने के साथ सुख-समृद्धि व शांति का वास होगा।
घर में खुशहाली के लिए
अक्सर बहुत से घरों में तनाव भरा माहौल रहता है। रिश्तों में खटास आने से घर में लड़ाई-झगड़े भी होने लगते हैं। ऐसे में घर का आटा शनिवार के दिन पिसवाएं। साथ आटे में 100 ग्राम काले चने, 11 तुलसी के पत्ते, 2 धागे केसर के डाल दें। फिर इस आटे से बनी रोटियां खाने से परिवार के सदस्यों के बीच पर्याय और एकता बढ़ेगी।
नौकरी की तलाश होगी खत्म
आज के समय में अच्छी नौकरी मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के आटे से जुड़ा उपाय कर सकती है। इसके लिए रविवार के दिन आटे में गुड़ मिलाकर पूरियां बनाएं। फिर इसे गाय को खिलाएं।