दाद खाज और खुजली स्किन से जुड़ी समस्याएं है। इसमें त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने होने लगते है। इन पर खुजली होती है और हमारे बार बार खुजली करने से स्किन लाल हो जाती है और जलन भी होने लगती है।

ज्यादातर खुजली गाल, हाथ, पैर , कमर, चेहरे पर या तो शरीर के प्राइवेट पार्ट्स के आस पास होती है।इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन इनसे फायदा नही होता है। आज हम आपके लिए ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनसे आप दाद खाज खुजली से राहत पा सकते हैं।

1.एलोवेरा यह खुजली के ऊपर एक बहुत ही असरकारक घरेलू नुस्खा है। एलोवेरा के पत्तों का मिश्रण लगाने से खुजली की समस्या दूर हो सकती है।

2.नीम की पत्तियों को पानी में उबाले और इस पानी से नहाए। इस से बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और खुजली से छुटकारा मिलता है।

3.त्रिफला चूरन में देशी घी, थोड़ी फिटकरी, सरसों का तेल और पानी मिला कर एक मरहम त्यार कर ले। पकने वाले दाद के इलाज में ये देसी दवा रामबाण काम करती है।

4.तिल्ली के तेल में तुलसी का रस मिलाकर लगाने से कुछ ही दिनों में खुजली दूर हो जाती है।

Related News