लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों बहुत लोगों ने जैसे भी जरूर देखी होगी, हालांकि अधिकतर लोगों को जेसीबी की फुल फॉर्म शायद ही मालूम होगी। दोस्तों आज हम आपको जेसीबी की फुल फॉर्म और जेसीबी से जुड़ी कुछ खास जानकारियां देने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जेसीबी का पूरा नाम जोसेफ सिरिल बामफोर्ड है, जो असल में किसी मशीन का नाम नहीं बल्कि एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी का नाम है जिसका मुख्यालय रोसेस्टर, स्टैफोर्डशायर में है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यही जेसीबी कंपनी उस खुदाई और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली इस मशीन को बनाती है, जिसे हम जेसीबी कहते हैं, जो कि गलत है। दरअसल दोस्तों खुदाई करने वाली इस मशीन का नाम ‘Backhoe Loader’ है, जिसे भारत में लगभग सभी जगह जेसीबी कहकर पहचाना जाता है।

Related News