Vastu Tips: घर में बढ़ते झगड़ों का कारण बन सकता है छत पर पड़ा कबाड़, जानिए क्या कहता है वास्तुशास्त्र..
हम में से बहुत से लोगों को उन चीजों को छत पर रखने की आदत होती है जिनका इस्तेमाल हम नहीं करते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो बेकार सामग्री या कबाड़ को भी छत पर नहीं रखना चाहिए। ये अनावश्यक चीजें घर में नकारात्मकता लाती है।
छत पर कबाड़ या ऐसी चीजें रखना जो हमारे काम की नहीं है तो परिवार के सदस्यों के दिमाग और दिल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और पितृ दोष भी होता है। पूरे घर का माहौल खराब हो जाता है। वहीं यह आपके घर में कलह का कारण भी बन सकता है।
अगर आपके घर में लंबे समय से अनुपयोगी सामान पड़ा हुआ है तो उसे घर के बाहर फेंक देना चाहिए, लेकिन अगर आपके घर में कोई ऐसी चीज है जो उपयोगी है लेकिन अब किसी काम की नहीं है तो ऐसी चीजों को रख देना चाहिए। लेकिन उन्हें ऐसे ही कहीं भी ना फेंके बल्कि एक व्यवस्तिथ तरह से उन्हें रखें।
घर में अगर कोई टूटा-फूटा सामान है तो इसे कभी भी सहेजकर नहीं रखना चाहिए और उपयोग में तो बिल्कुल भी नहीं लाना चाहिए। जो भी सामान टूटा हो उसे आपको तुरंत ही फेंक देना चाहिए।