Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा में लगाए तोते की पेंटिंग दूर होंगे सारे दोष !
वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में काफी महत्व होता है। वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए घर में किस दिशा में तोते का चित्र लगाने से मिटेंगे सारे दोष। वास्तु की सही जानकारी आपके जीवन में सुख-शांति लाती है। घर में तोते की तस्वीर उत्तर दिशा में लगानी चाहिए । इस दिशा में तोते की तस्वीर लगाने से बच्चे की पढ़ाई में रुचि तो बढ़ती ही है, साथ ही उसकी स्मरण क्षमता में भी इजाफा होता है। आइए आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की घर में तोते की तस्वीर को किस उत्तर दिशा में लगाने से क्या जेड क्या दोष दूर होते है। आइए जानते है विस्तार से -
* कुंडली में बुध की स्थिति ही यह तय करती है कि आप कैसा बोलते हैं, कैसा व्यवहार करते हैं, आपका व्यक्तित्व और आपकी बुद्धि कैसी है । जब बुध ग्रह आपसे नाराज़ चल रहा हो तो उत्तर दिशा में भी दोष लग जाता है । क्योंकि उत्तर दिशा बुध की दिशा है और हरा रंग उनका प्रिय रंग माना जाता है ।
* बच्चों का मन अधिक चंचल रहता है, जो अपनी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते, उनके कमरे की उत्तर दिशा में हरे रंग के तोते की तस्वीर लगानी चाहिए । इसके अलावा खास ध्यान रखें कि पढ़ते समय बच्चे का मुख उत्तर दिशा की ओर ही होना चाहिए ।
* ऐसा करने से व्यक्ति अपनी क्षमताओं का अच्छे से उपयोग कर पाता है। दरअसल इस दिशा में हरे रंग के तोते की तस्वीर लगाने से उत्तर दिशा का दोष समाप्त होता है । उत्तर दिशा बुध की दिशा है और बुध आपकी जुबान, आपके व्यवहार, आपके दिमाग और आपकी खूबसूरती का कारक ग्रह है ।