घरों में अक्सर चीटियां देखने को मिल जाती है जिनको हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यह चीटियां हमें कई संकेत देती है घर में चींटियों का दिखना शुभ और अशुभ हो सकता है चीटियां दो तरह की होती है लाल और काली। इनमें से लाल को अशुभ और काली चीटियों को शुभ माना जाता है। गिफ्ट काली चीटियों को घर के लिए सौभाग्य का संकेत माना जाता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लाल चीटियां निकलना शुभ माना जाता है आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -


* लाल चीटियों का घर में दिखना :

वास्तु शास्त्र के अनुसार लाल चीटियों का घर में दिखना कर्ज बढ़ने का एक संकेत माना जाता है। ऐसे में घर के मुखिया और वहां पर रहने वाले सदस्यों को कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। व्यक्ति पर मंगल ग्रह दोष के कारण भी ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती है कई लोग लाल चीटियों को घर से भगाने के लिए दवा का प्रयोग करते हैं और कई लोग ऊपर पानी डाल देते हैं लेकिन ऐसा करने से आपके घर में दोष और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं।


* घर से लाल चीटियों को भगाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल :

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि चीटियों को कभी भी मारना नहीं चाहिए आपके घर में जिस जगह पर चीटियां निकल रही है उसके आसपास आप लौंग, काली मिर्च और तेजपत्ता तथा नींबू का रस वाला वीडियो इन सभी चीजों की धमक से चिड़िया उस जगह से निकल जाएगी चीटियों के आने के मुख्य रास्ते पर दो-तीन बार इन चीजों का प्रयोग करें। ऐसा करने से आपके घर में चीटियां आना बंद हो जाएगी।

Related News