लटकन का ये आकर्षक डिजाइन आपके लहंगा की खूबसूरती को बढ़ा देगा
अगर घर में कोई शादी होने वाली है तो लड़कियां इसकी तैयारियों में बहुत दिन पहले से ही जुट जाती है। लड़कियों को शादी में अपने कपडे, सैंडल, हेयरस्टाइल, ज्वैलरी, मेकअप और मेहंदी का खास ख्याल रखती है। लड़कियां पार्टी के लिए शादी में डिजाइनर लहंगा पहनना चाहती हैं। इसके लिए आप खूबसूरत डिजाइन वाली ब्लाउज़ स्टीच करवाती है। अगर आप लहंगा को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती है तो ब्लाउज़ और लहंगा में खूबसूरत लटकन का इस्तेमाल करे।
लहंगे के साइड पर लगी लटकन लहंगा की शोभा और भी बढ़ा देते हैं। अगर आपने भी अपना डिजाइनर लहंगा सलैक्ट कर लिया है तो आज हम आपको कुछ ट्रैंडी और खूबसूरत लटकन डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी कुछ टिप्स ले सकते हैं। जरूरी नहीं कि यह लटकन केवल आपके लहंगे बल्कि ब्लाउज को भी हॉट लुक दे सकते हैं।
आजकल शादियों में दुल्हन भी अपनी वैडिंग ड्रैस को स्टाइलिश दिखाने के तरह-तरह के लटकन का इस्तेमाल करती है। यह न केवल लहंगे पर बल्कि साडी, चुन्नी, चोली और कुर्तों पर भी लगे बेहद खूबसूरत लगते है।