अक्सर आपने सुना होगा कि घर के बड़े-बुजुर्ग गुरुवार को महिलाओं को बाल धोने के लिए मना करते हैं। सिर्फ बाल ही नहीं इस दिन नाखून काटने और पुरुषों को शेविंग करने और बाल कटाने के लिए भी मना किया जाता है। गुरुवार को लक्ष्मीनारायण का दिन कहा जाता है। इस दिन बाल काटने, बाल धोने, नाखून काटने और शेविंग करने की मनाही होती है।

आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं। हिंदू धर्म में बहुत सी मान्यताएं हैं और ऐसी ही एक मान्यता गुरुवार या बृहस्पतिवार को लकेर है। मान्यता है कि इस दिन महिलाओं के बाल धोने या लोगों के बाल और नाखून काटने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की गुरुवार के दिन बाल ना धोने के पीछे की सही वजह क्या है। आइए जानते है -

* क्यों नहीं धोने चाहिए गुरुवार के दिन बाल :

ज्योतिष शास्त्र में महिलाओं की कुंडली में बृहस्पति को पति और संतान का कारक माना जाता है, अगर कोई महिला गुरुवार को बाल धुलती है तो उसका गुरु कमजोर होता है जिसका प्रभाव उसके पति और बच्चों पर पड़ सकता है। वहीं गुरुवार के दिन बाल और नाखून काटने के पीछे जो तर्क है वो ये है कि ऐसा करने से धन हानि होती है और आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।

Related News