जैसा की अभी राजस्थान का बहुत ही खास त्यौहार गणगौर चल रहा है और ऐसे मौके पर जब भी बात इंडियन वियर की आती है तो महिलाओं के मन में सबसे पहले साड़ी का खयाल आता है, वैसे मौका कोई भी हो भारतीय महिलाएं सबसे पहले साड़ी पहनना का सोचती हैं, लेकिन हर मौके पर साड़ियां खरीदना पॉसिबल नहीं होता है, लेकिन आज हम आपके लिए 5 ऐसी साड़िया लाए हैं, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होगीं और इसलिए इन्हें आपको अपनी वॉरड्रोब में जरूर शामिल कर लेना चाहिए।

बनारसी साड़ी: त्‍योहार हो या शादी ब्‍याह, बनारसी साड़ियों का क्रेज कभी कम नहीं होता। महिलाएं हर बड़े अवसर पर बनारसी सिल्‍क की साड़ी पहनती हैं। बनारसी सिल्‍क दिखने में सुंदर और एलिगेंट लुक देता है।


पटोला सिल्क: पटोला साड़ी का पूरा काम हाथ से होता है। यह हैंडीक्राफ्ट साड़ी होते है, पटोला साड़ी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे दोनों तरफ से पहना जा सकता है।

कांजीवरम सिल्क: ट्रेडिशनल रिच कलर्स में मिलने वाली ये कांजीवरम साड़ियां इंडिया की सबसे ज्यादा मशहूर और महंगी साड़ियों में हैं। बाकी सिल्क साड़ियों के मुकाबले ये साड़ियां काफी भारी होती हैं, क्योंकि इनमें इस्तेमाल होने वाले सिल्वर धागे गोल्ड में डिप होते हैं।


तात की साड़ी: कोलकाता की तात साड़ी बहुत ही ग्लैमरस लुक देती है, मौका कोई भी आप इस सदी को वियर कर सकती है।

पेपर सिल्क साड़ी: शादी-ब्याह, खास अवसर पर पेपर सिल्क साड़ी पहन सकती है, ये लाइट वेट के साथ बहुत ही खूबसूरत साड़ी है।

Related News