खाने में तो नमक का अहम रोल है ही साथ ही वास्तु में भी नमक को बेहद उपयोगी माना गया है। नमक आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। इस से आपके घर में सुख शांति रहेगी। आज हम आपको नमक से जुड़े ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं इनके बारे में।

दूर होती है नेगेटिविटी- वास्तु के मुताबिक, घर में नमक का पोछा लगाना चाहिए। हफ्ते में कम से कम दो बार नमक का पोंछा लगाना चाहिए। इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।

मेड से छुपाकर पानी में मिलाएं नमक- अगर आपके घर में मेड आती है तो आपको पानी में बिना उसे पता लगे नमक डालना है। इस बात का ध्यान रखें कि नमक का पोछा रविवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन न लगाएं।

नमक के इन टिप्स को अपनाएं
– अगर आप हमेशा खुश और सुखी रहना चाहते हैं तो शत्रु या पापी पुरुष के यहां का नमक कभी नहीं खाना चाहिए।

– भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक कम लगे तो इसे आपको ऊपर से नहीं डालना चाहिए। ऐसे में काला नमक या काली मिर्च का प्रयोग करें। इस से शनि या मंगल के दुष्प्रभाव से आप बच सकते हैं।

– अगर कोई लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें। हर हफ्ते उसे बदलें और ऐसा तब तक करें जब तक कि उसकी तबियत में सुधार ना दिखे।

Related News