इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12वीं किस्त जारी की जा चुकी है। इस योजना को लेकर अब सरकार की से बड़ा अपडेट आया है। अगर आपको 12वीं किस्त की राशि नहीं मिली है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

खबरों के अनुसार, सरकार ने इस संबंध में जानकारी दी है कि 30 नवंबर तक सभी किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। जिन भी किसानों का पैसा अभी अटका हुआ है वह कृषि मंत्रालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ऐसा करने पर खाते में 30 नवम्बर तक ये राशि आ जाएगी। इस संबंध में लेखपाल और कृषि अधिकारी से भी शिकायत की जा सकती है।

आप किसान आप हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल कर किस्त का अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

Related News