3 दिन में फेफड़ों को 50-70% संक्रमित कर रहा कोरोना, इसीलिए बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा
देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस लहर में काफी लोग अब जान गवा चुके है और हर दिन तेजी से संक्रमण भी बढ़ रहा है लेकिन इस कहर के बीच जो बात सामने आयी है वो ये है कि दूसरी लहर में कोरोना फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, दूसरी लहर यानी कोरोना संक्रमण का नया स्ट्रेन 2-3 दिन में ही फेफड़ों को 50-70% संक्रमित कर देता है।
आपको बात दे मरीज को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। एंटीजन टेस्ट, RT-PCR या सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने में 24 से 36 घंटे लग जाते हैं। तब तक तो संक्रमण फेफड़ों को नुकसान पहुंचा देता है और 50-70% तक पहुंच जाता है। बस यही वजह है कि इस बार लोगो की मौत ज्यादा हो रही है।
ल्मोनोलॉजिस्ट के मुताबिक, जो इंसान 20 साल तक रोज 2-3 सिगरेट पिता है उससे जितना नुकसान लोगो के फेफड़ों को नहीं हो रहा है उतना तो 2-3 दिन में कोरोना की वजह से हो रहा है।