Freckles problem: इन घरेलू नुस्खों का उपयोग करने से दूर हो जाती है झाइयों की समस्या
लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर झाइयों की समस्या दिखाई देने लगी है। दोस्तों झाइयों के कारण लोगों को कई बार शर्मिंदगी से भी गुजरना पड़ जाता है। इस कारण लगभग सभी लोग यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द झाइयों की समस्या से छुटकारा पाया जाए, इसके लिए वह तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। आयुर्वेद में चेहरे पर दिखाई देने वाली झाइयों की समस्या छुटकारा पाने के कई देसी तरीके बताए गए है। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ रामबाण नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.आयुर्वेद के अनुसार जायफल को पानी या दूध में घिसकर सप्ताह में तीन बार चेहरे पर लगाने पर कुछ दिनों में झाइयों की समस्या समाप्त हो जाती है।
2.झाइयों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप समान मात्रा में हल्दी, बेसन और मुलतानी मिट्टी में पानी डालकर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगा ले। आधे घंटे बाद साफ पानी से चेहरा धो डालें। दोस्तों इस नुस्खे का उपयोग सप्ताह में तीन बार करने पर धीरे-धीरे झाइयों की समस्या से निजात मिल जाएगी।