Homemade charcoal night face mask: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए यूज करें, घर पर बना चारकोल नाईट फेस मास्क
लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए तरह-तरह के बॉडी लोशन और फेस वाश का उपयोग करने लगे हैं, हालांकि इनके लगातार इस्तेमाल करने से भी फेस पर ग्लो नहीं आता है। दोस्तों कई बार मार्केट में बिकने वाले फेस वॉश और बॉडी लोशन का उपयोग करने पर स्किन पर एलर्जी हो जाती है। दोस्तों आज हम आपको स्किन और फेस पर ग्लो लाने के लिए घर पर बने देसी चारकोल नाइट फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे पर गजब का निखार ला देगा।चेहरे पर निखार लाने के लिए एक कटोरे में 3 चारकोल की गोलियां, एक बड़ा चम्मच जिलेटिन पाउडर और थोड़ा सा पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को 15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें। रात को सोते समय इस चारकोल नाइट फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगा ले और सुबह उठकर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। हम आपको बता दें कि ग्लोइंग स्किन के लिए इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में केवल एक बार करें। दोस्तों हम आपको बता दें कि चारकोल स्किन की गंदगी, जमी हुई डर्ट और अतिरिक्त तेल को अवशोषित करता है और त्वचा को एक अच्छी चमक व ग्लो देता है।