Aloe vera and banana hair mask: झड़ते बालों को रोकने के लिए इस्तेमाल करें घर पर बना यह एलोवेरा और केला का हेयर मास्क
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आजकल की लाइफ स्टाइल और तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट का उपयोग करने की वजह से अक्सर हमारे बाल झड़ने लगते हैं, जो आगे जाकर परेशानी का कारण बन जाते हैं। झड़ते बालों के कारण कम उम्र में ही गंजापन की समस्या से भी लोगों को सामना करना पड़ जाता है। आज हम आपको झड़ते बालों को रोकने का एक देसी हेयर मास्क बताने जा रहे हैं, जो एलोवेरा और केले से बना है। झड़ते बालों की समस्या को रोकने के लिए सबसे पहले आप 2 पके हुए केलेे छीलकर उसे मैश कर लें और इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले। अब आप इस पेस्ट को अपने बालों में जड़ों तक लगाकर करीब 45 मिनट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ धो लें। सप्ताह में दो बार इस देसी हेयर मास्क का उपयोग करने पर कुछ ही दिनों में बाल झड़ने की समस्या रुक जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि एलोवेरा में एमिनो एसिड और प्रोटीलाइटिक एंजाइम पाये जाते हैं जो बालों के विकास में मदद देते हैं।