Ear itching problem: कान की खुजली मिटाने के लिए इस नुस्खों का करे इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। कई बार अचानक हमारे कान में खुजली होने लगती है, जो धीरे-धीरे बढ़ती ही जाती है। बार-बार कान में खुजली होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कान में हो रही खुजली से निजात पाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपको पल भर में आराम देंगे।
1.कान में हो रही खुजली से निजात पाने के लिए सिरका और पानी के बराबर मात्रा मिलाकर कुछ बूंदे रोज कान में डालें। इस नुस्खे इस्तेमाल 3 दिन तक लगातार करने पर कान में हो रही खुजली की समस्या जड़ से समाप्त हो जाती है।
2.आयुर्वेद के अनुसार कान में हो रही खुजली की समस्या से निजात पाने के लिए कान में जैतून तेल की 2-3 बूंदों को नियमित रूप से दिन में 3 बार डालने पर राहत मिलती है।