दुनियां के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट एक बार फिर लुढ़के मुकेश अंबानी,अब पहुंचे इतने नंबर पर...
जैसा कि हम सभी जानते है दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल है , लेकिन आपको बता दे वो चौथे स्थान से फिसलकर सातवें स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले वो छठे स्थान पर थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट की वजह से उनकी नेटवर्थ 554 मिलियन डॉलर घट गई है। वहीं एलन मस्क और वारेन बफेट की संपत्ति में इजाफा से उनकी रैंक गिरी है। एलन मस्क की सम्पत्ति में 1.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है , जबकि बफेट की नेटवर्थ 0.58 फीसद बढ़ी है।
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। वहीं छठे नंबर पर वॉरेन बफेट हैं। पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, दूसरे पर बिलगेट्स और तीसरे स्थान बरनार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली है।
15 दिन पहले मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए थे। उस समय एशिया के सबसे अमीर इस व्यक्ति ने कुछ सबसे बड़े कारोबारियों को पीछे छोड़ दिया था। इस सूची में सिलिकन वैली के बड़े नाम जैसे एलन मस्क और अलफाबेट इंक के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन और लैरी पेज जैसे नाम शामिल थे। इसके अलावा ऑरेकल ऑफ ओमाहा कहे जाने वाले वॉरेन बफे भी उनसे पीछे छूट गए थे।